National Statistical Office (NSO) Periodic Survey Labour Force Survey (PLFS), in Urban Unemployment Index Uttarakhand at 6th place: बीते मंगलवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी ऑफिस ने पीरियोडिक लेबर फ़ोर्स सर्वे जारी किया था जिसमें ओवरऑल बेरोजगारी 2019-20 के मुकाबले 2020-21 में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई लेकिन शहरी क्षेत्रों में अभी भी बेरोजगारी दर हाई बनी हुई है।
उत्तराखंड की धामी सरकार 2.0 के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि राज्य शहरी युवाओं की बेरोजगारी दर के मामले में देश में छठे स्थान पर खड़ा है। उत्तराखंड में शहरी युवा बेरोजगारी दर न केवल साथ अस्तित्व में आए झारखंड और छत्तीसगढ़ से भी अधिक है बल्कि पड़ोसी पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से भी ज्यादा शहरी युवाओं में बेरोजगारी दर है। देश मे उत्तराखंड से ज्यादा शहरी युवा बेरोजगारी सिर्फ जम्मू कश्मीर, हरियाणा, केरल, राजस्थान और उड़ीसा में ही है।
शहरी युवा बेरोजगारी दर में जहां उत्तराखंड 6वें स्थान पर खड़ा है, वहीं उत्तर प्रदेश 12वें पायदान, बिहार 10वें पायदान, और हिमाचल 8वें स्थान पर रहा। जबकि गुजरात मे सबसे कम शहरी युवा बेरोजगारी दर दर्ज हुई है म उसके बाद कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली और झारखंड, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में शहरी युवाओं की कम बेरोजगारी दर आंकी गई है।
उत्तराखंड में शहरी युवा बेरोजगारी दर
उत्तराखंड में सभी आय वर्ग के युवाओं को शामिल करते हुए शहरी बेरोजगारी दर 11.9 फीसदी आंकी गई है यानी प्रदेश में करीब 12 फीसदी शहरी युवा बेरोजगार हैं, जबकि देश में शहरी युवा बेरोजगारी दर का आंकड़ा उत्तराखंड से करीब 4 फीसदी (3.9फीसदी) कम है। NSO सर्वे के अनुसार जनवरी-मार्च 2021 में राज्य में शहरी बेरोजगारी दर 14.3 फीसदी थी, जो अप्रैल-जून 2021 तक बढ़कर 17 फीसदी हो गई। जुलाई-सितंबर 2021 में बेरोजगारी दर और बढ़कर 17.4 फीसदी हो गई। जबकि अक्तूबर-दिसंबर 2021 में घटकर 15.5 फीसदी हो गई। जनवरी-मार्च 2022 में शहरी बेरोजगारी दर में और गिरावट दर्ज हुई और यह 11.9 फीसदी हो गई।
NSO सर्वे द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 15-29 आयुवर्ग के शहरी युवाओं की बेरोजगारी दर में उत्तराखंड 7वें पायदान पर है। बेरोजगारी की सबसे अधिक मार झेलते इस आयुवर्ग में उत्तराखंड की बेरोजगारी दर देश के मुकाबले 9 फीसदी से भी अधिक है। देश में औसत बेरोजगारी दर 20.2 फीसदी है जबकि उत्तराखंड में यह 29.3 फीसदी है।
NSO के Periodic Labour Force Survey के अनुसार देश के तमाम राज्यों में शहरी युवा बेरोजगारी दर इस प्रकार है:-
- राज्य बेरोजगारी दर
- जम्मू-कश्मीर 15.6 फीसदी
- हरियाणा 13.5 फीसदी
- केरल 13.2 फीसदी
- राजस्थान 12.9 फीसदी
- उड़ीसा 12.7 फीसदी
- उत्तराखंड 11.9 फीसदी
- छत्तीसगढ़ 11.7 फीसदी
- हिमाचल 10.4 फीसदी
- बिहार 10.1 फीसदी
- असम 9.9 फीसदी
- मध्य प्रदेश 9.4 फीसदी
- उत्तर प्रदेश 8.9 फीसदी
- तमिलनाडु 8.3 फीसदी
- आंध्र प्रदेश 8.3 फीसदी
- झारखंड 8.2 फीसदी
- दिल्ली 7.8 फीसदी
- पंजाब 7.5 फीसदी
- महाराष्ट्र 7.0 फीसदी
- तेलंगाना 6.6 फीसदी
- पं. बंगाल 6.0 फीसदी
- कर्नाटक 4.9 फीसदी
- गुजरात 4.4 फीसदी