उत्तराखंड में ओमीक्रॉन कहर, मिले 85 नए वैरिएंट संक्रमित: आज राज्य में कोरोना केस थोड़ा घटे पर देहरादून में हालात बेहद खराब, राज्य में 2682 नए पॉजीटिव, हर सौ टेस्ट में करीब 14 लोग मिल रहे पॉजीटिव

photo-ANI
TheNewsAdda

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के दैनिक मामलों में आज थोड़ी कमी रिकॉर्ड की गई है। शनिवार के 3848 कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मुकाबले आज राज्य मे 2682 नए मरीज सामने आए हैं। राज्य मे ये 328 मरीज रिकवर हुए। इसी के साथ अब एक्टिव केस 17223 हो गए हैं। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। वहीं अब सैंपल पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 13.71 फीसदी हो गई है। जबकि रिकवरी घटकर 91.33 फीसदी हो गई है।

उत्तराखंड में कोरोना की रफतार तो बढ़ ही रही है लेकिन अब राज्य में पॉजीटिव मरीजों में ओमीक्रॉन वैरिएंट भी मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए कुल 2255 सैंपलों में से 159 मरीजों की रिपोर्ट आ गई हैं जिनमें से 85 मरीजों में ओमीक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

राज्य के 13 जिलों में संक्रमण की बात करें तो राजधानी देहरादून मे हालात भयावह होते जा रहे हैं। रविवार को
देहरादून में 1331 नए केस मिले
अल्मोड़ा में 74
बागेश्वर में 71
चमोली में 35
हरिद्वार में 351
नैनीताल में 188
पौड़ी में 159
पिथौरागढ़ में 69
रुद्रप्रयाग में 13
टिहरी में 79
यूएसनगर में 281
और उत्तरकाशी में 31 नए पॉजीटिव केस मिले हैं।

जबकि राहत की बात यह है कि चंपावत में आज एक भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं मिला है।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!