न्यूज़ 360

हरदा का यंगेस्ट CM धामी को बधाई वाला कटाक्ष करंट!

Share now

सीएम धामी को इसलिए दी बधाई फिर लगे हाथ महंगी बिजली पर कर दी खिंचाई

Uttarakhand News: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने खास चुटीले अंदाज में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते देते उनकी सरकार की खिंचाई भी कर डाली है। जी हां मामला था अंग्रेजी दैनिक The Indian Express के 100 पॉवरफुल लोगों की लिस्ट में उत्तराखंड के युवा सीएम के शुमार करने का। इंडियन एक्सप्रेस द्वारा जारी देश के 100 शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी 93वें पायदान पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। दरअसल प्रतिष्ठित अखबार इंडियन एक्सप्रेस हर साल सियासत, कारोबार, हेल्थ, सामाजिक, विधिक और धर्म-अध्यात्म सहित तमाम सेक्टर्स से देश के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट जारी करता है। इस लिस्ट में उत्तराखंड के सबसे यंगेस्ट सीएम धामी भी शुमार हुए क्योंकि उनके नेतृत्व में बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटी।

अब युवा सीएम धामी के हिस्से कोई भी उपलब्धि आए और वेटरन हरदा हौसला अफजाई ना करें ऐसा भला कैसे हो सकता है। इसलिए हरदा ने धामी को खास अंदाज में जिस दिन 100 पॉवरफुल लोगों की लिस्ट में मुख्यमंत्री को जगह मिली उसी दिन उत्तराखंड में आम उपभोक्ताओं को लगे महंगी बिजली के करंट को याद दिलाते हुए सीएम धामी को इस अंदाज में बधाई दे डाली:
यहां पढ़िए हरदा का सीएम धामी के नाम बधाई संदेश महंगी हुई बिजली दरों के बहाने कटाक्ष करंट के साथ

वाह, बड़ी खबर! श्री धामी राष्ट्रीय धाकड़ों की सूची में आ गए हैं, बधाई और इससे बड़ी खबर उत्तराखंड के लोगों से अब उनके राष्ट्रीय धाकड़ बनने की खुशी में साढ़े नौ प्रतिशत और बिजली का टैक्स वसूला जाएगा अर्थात जो कल तक 100 रुपए देता था वो अब एक सौ साढ़े नौ रुपए देगा!
बिजली विभाग अपनी अक्रमण्डता का मूल्य, उत्तराखंड के सामान्य लोगों से वसूल रहा है।

@pushkardhami @INCUttarakhand

उत्तराखंड में विद्युत नियामक आयोग ने एक झटके में बिजली दरों में 9.64 फीसदी की बढ़ोतरी कर डाली है। यह बढ़ोतरी बीपीएल से लेकर घरेलू,कमर्शियल और उद्योगों सब पर एक सिरे से लागू की गई हैं। इसके बाद अब जहां अप्रैल 2022 में 100 यूनिट कैटेगरी में प्रति यूनिट 2 रु 90 पैसे देने पड़ते थे, अब अप्रैल 2023 में 3 रु 15 पैसे प्रति यूनिट देने होंगे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!