प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम तीरथ को लगाया फोन, सरकार सख्त कदम उठाने वाली उससे पहले दिया ये मंत्र

TheNewsAdda

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा है। सरकार ने 26 अप्रैल से कोविड कर्फ़्यू लगा रखा है लेकिन संक्रमण रोकने में कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कोविड कर्फ़्यू की मियाद सोमवार 10 मई की सुबह पांच बजे खत्म हो रही है और तीरथ सरकार उसके बाद के लिए कई और कड़े कदम उठा सकती है। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को फ़ोन लगातार राज्य में कोविड संक्रमण की जानकारी ली। मुख्यमंत्री तीरथ ने ट्विट कर बताया है कि प्रधानमंत्री को राज्य की कोविड संक्रमण स्थिति से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को फिर आश्वस्त किया है कि केन्द्र सरकार राज्य को हर संभव मदद देगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्र सरकार का आभार जताया है। जानकार सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को कोविड जंग को लेकर और भी की महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं.
माना जा रहा है कि सोमवार से एक तरफ जहां 18-44 आयुवर्ग के लिए फ्री वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार लोगों की आवाजाही से लेकर बाज़ारों के खुलने- बंद होने और दूसरी चीज़ों को लेकर कड़े फैसले ले सकती है।

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम तीरथ सिंह रावत से फोन पर की बात
  • पीएम ने सीएम से राज्य में बढ़ते कोविड संक्रमण से उत्पन्न हुए हालातों की ली जानकारी
  • पीएम ने आवश्यक दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित वैक्सीनेशन को लेकर भी लिया अपडेट
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम तीरथ सिंह रावत को कोविड की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है
  • पीएम ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव मदद का भी भरोसा दिया है

TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

23 Nov 2021 9.39 am

TheNewsAddaदिल्ली: वो कहते…

05 Feb 2022 4.42 pm

TheNewsAddaकिच्छा/हरिद्वार:…

08 Nov 2021 1.29 pm

TheNewsAdda राज्य स्थापना…

error: Content is protected !!