दिल्ली
इनहाउस मीटिंग को लाइव टेलीकास्ट ना करे:मोदी
पिछले दो दिनों से देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नये केस सामने आ रहे हैं. दिल्ली और देश के हिस्सों में ऑक्सीजन का अभूतपूर्व संकट बना हुआ है. कोरोना से लगातार बिगड़ते हालात पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज (शुक्रवार) सबसे ज्यादा कोविड प्रभावित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ आपात बैठक की। बैठक में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा जोर शोर से उठाया.
दिल्ली सीएम ने हरियाणा और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों का नाम लिये बिना ऑक्सीजन सप्लाई में राज्यों की और से रुकावटें डालने का आरोप लगाते हुए दखल की मांग की. यहां तक तो ठीक था क्योंकि इस पर गृह मंत्रालय ने संज्ञान लेकक आदेश दे दिया है कि ऑक्सीजन ले जा रहे वाहनों को बेरोकटोक इंटर स्टेट आवाजाही की इजाज़त है. लेकिन लगता है पीएम के साथ कोरोना पर आपात बैठक में दिल्ली सीएम केजरीवाल बस एक ग़लती कर गये जिसके चलते उन परनिचले दर्जे की राजनीति खेलने का आरोप भी लग रहा है.
हुआ यूँ कि जब केजरीवाल ऑक्सीजन क़िल्लत पर हमलावर हो रहे थे तब उनकी टीम ने बैठक का टीवी पर लाइव प्रसारण करा डाला. शायद यहीं वो चूक रही जिसका प्रधानमंत्री मोदी ने संज्ञान ले लिया और फिर भरी बैठक में केजरीवाल को माफी माँगनी पड़ गयी. यानी कोरोना पर एक तरफ देश में हाहाकार मचा है तो दूसरी तरफ सियासी नफ़े-नुकसान को लेकर केन्द्र-राज्य आपस में भिड़ रहे हैं!