न्यूज़ 360

कुमाऊं कुरुक्षेत्र:आज हल्द्वानी में प्रधानमंत्री मोदी देंगे 17547 करोड़ का तोहफा, PM के मंच पर बैठेंगे सिर्फ ये 33 नेता

Share now

हल्द्वानी: 22 बैटल फ़तह करने के लिए की उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठी भाजपा के चुनाव अभियान को धार देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 12 बजे हल्द्वानी पहुँचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जहाँ एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे, वहीं 17,547 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के लिए तैयार किए गए मुख्य मंच पर उनके साथ केन्द्रीय मंत्री, सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनके कैबिनेट मंत्री, लोकसभा, राज्यसभा सांसद तथा पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। जबकि प्रदेश के बाक़ी वीवीआई को अलग मंच पर बिठाया जाएगा।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को 17547 करोड़ की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने से पहले राज्य के लिए 14,127 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

PM मोदी करेंगे 3420 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी हल्द्वानी में 3420 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सत्ताधारी भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के मेगा शो को सफल बनाने को कई दिनों से ताक़त झोंक रखी है। तमाम दिग्गजों ने बुधवार से ही हल्द्वानी में कैंप कर तमाम तैयारियों को चाक-चौबंद कर लिया है।

PM मोदी करेंगे 14,127 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास

  • 5,747 करोड़ की 300 मेगावाट की यूजेवीएनल की लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना
  • 4,002 करोड़ की 85.30 किमी लंबी मुरादाबाद-काशीपुर फोर लेन रोड परियोजना
  • 1250 करोड़ की 13 जिलों में जल जीवन मिशन के तहत 73 वाटर सप्लाई स्कीम
  • 627 करोड़ की पीएमजीएसवाई की स्टेज दो के 133 मार्ग
  • 455 करोड़ के लागत वाले एम्स सैटेलाइट सेंटर का शिलान्यास
  • 450 करोड़ के पीएमजीएसवाई के 151 मिसिंग पुल
  • 455 करोड़ पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज
  • 205 करोड़ 24 घंटे सातों दिन पेयजल आपूर्तिक योजना
  • 199 करोड़ की नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 9 एसटीपी
  • 171 करोड़ के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 1256 यूनिट्स
  • 35 करोड़ का काशीपुर सिडकुल में अरोमा पार्क
  • 78 करोड़ का नैनीताल जिले में सीवरेज प्रणाली की सुदृढ़ीकरण योजना
  • 66 करोड़ की सितारगंज में प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क
  • -58 करोड़ की मदकोटा से हल्द्वानी सड़क मार्ग
  • -54 करोड़ की किच्छा से पंतनगर सड़क मार्ग
  • 53 करोड़ की खटीमा बाईपास
  • 177 करोड़ की एशियन हाईवे से नेपाल तक कनेक्टिविटी

PM मोदी करेंगे इन योजनाओं का लोकार्पण

  • 25,36 करोड़ की 99 किमी कुमाऊं-गढ़वाल कनेक्टिविटी नगीना से काशीपुर
  • 284 करोड़ के 32 किमी टनकपुर -पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड
  • 267 करोड़ की टनकपुर-पिथौरागढ़ पर बेलखेत से चंपावत तक ऑलवेदर रोड
  • 233 करोड़ की तिलोन से च्युरानी तक ऑलवेदर रोड परियोजना
  • 50 करोड़ की यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड जलविद्युत परियोजना
  • 50 करोड़ की नमामि गंगे प्रोग्राम के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

ज़ाहिर है भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा शो के ज़रिए जहाँ अपने काडर में जोश भरने, वोटर्स तो लुभाने का दाँव चलना चाह रही है, वहीं 4 दिसंबर को देहरादून में दी गई 18 हज़ार करोड़ की सौग़ात के बाद हल्द्वानी में साढ़े 17 हज़ार करोड़ के लोकार्पण व शिलान्यास के ज़रिए डबल इंजन का दम भी दिखाना चाह रही है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!