दिल्ली: महंगाई की मार से दो-चार आम आदमी पर तेल कम्पनियों की ओर आज से ये नहीं चोट लगेगी। अब अगर आप नया रसोई गैस कनेक्शन लेंगे तो 750 रुपए की बढ़ोतरी के साथ सिक्योरिटी राशि 1450 की बजाय 2200 रुपए चुकानी होगी। तेल कंपनियों की यह बढ़ोतरी आज से यानी 16 जून से लागू हो गई है।
इतना ही नहीं अब अगर नया गैस कनेक्शन लेते समय आप 14.2 किलो वाले दो सिलेंडर लेंगे तो डिपॉजिट राशि 4400 चुकानी होगी। जबकि गैस रेगुलर भी 100 रुपए मंहगा कर दिया गया है जो अब 150 रुपए की बजाय 250 रुपए में मिलेगा।
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पांच किलो वाले सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि अब 800 रुपए की जगह 1150 रुपए वसूली जाएगी। पासबुक और पाइप के लिए 25 रुपए और 150 रुपए चुकाने होंगे।
बढ़ी क़ीमतों के बाद अब अगर आप एक सिलेंडर लेंगे तो कराब 3700 रुपए चुकाने होंगे और चुल्हा भी लेना चाहेंगे तो उसके पैसे इसके अलावा अलग से देने होंगे। जाहिर है रसोई गैस की क़ीमतों में लगातार बढ़ोतरी की मार झेल रहे आम लोगों पर अब नए रसोई गैस कनेक्शन के महंगा होना किसी झटके से कम नहीं।
उज्ज्वला सिलेंडर ग्राहकों पर भी महंगाई की मार
प्रधानमंत्री उज्जवला स्कीम के ग्राहकों पर भी महंगाई की मार पड़ी है। अब अगर उज्ज्वला रसोई गैस वाले ग्राहक दूसरा सिलेंडर लेना चाहेंगे तो बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि चुकानी होगी। हालाँकि एक ही नया सिलेंडर लेंगे तो सिक्योरिटी राशि पुरानी ही देनी होगी।