न्यूज़ 360

Ramdev vs Allopathy: बाबा रामदेव पर एलोपैथी पर भ्रम फैलाने के आरोप में अब यहां IMA ने कराई FIR

Share now

रायपुर: एलोपैथी के खिलाफ हल्लाबोल अब बाबा रामदेव को महंगा पड़ता दिख रहा है। अब उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बाबा रामदेव पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना वायरस के इलाज में दी जा रहीं एलोपैथिक दवाओं को लेकर गलत और भ्रामक जानकारी फैलाने का काम किया है। रामदेव के खिलाफ बुधवार रात को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की छत्तीसगढ़ इकाई ने एफआईआर दर्ज कराई है। रामदेव के खिलाफ सेक्शन 188, 269 और 504 के तहत केस दर्ज किया गया है। बाबा पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने महामारी को लेकर लापरवाही बरतने, अशांति फैलाने के इरादे और डॉक्टरों का अपमान का अपराध किया है।।

ग़ौरतलब है कि बाबा रामदेव ने एलोपैथी और आधुनिक मेडिकल साइंस को दिवालिया और स्टूपिड कहकर बवाल खड़ा कर दिया था जिसका तीखा प्रोटेस्ट IMA ने किया। हालॉकि चंद रोज पहले बाबा रामदेव ने कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कहकर अपने खिलाफ बनते माहौल को शांत कराने की कोशिश की थी लेकिन अब उन पर एक और एफआईआर दर्ज हो गई है।
जाहिर है इस एफआईआर के बाद रामदेव वर्सेस एलोपैथी विवाद में नया मोड़ आ गया है और अब देखना होगा इस पर रामदेव कैसे रिएक्ट करते हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!