UTTARAKHAND COVID UPDATE: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग रहे ब्रेक, आज 3200 नए पॉजीटिव केस आए, 3 मौत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यूएसनगर में हालात बेक़ाबू
देहरादून: कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार उत्तराखंड में कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को राज्य में 3200 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि इस दौरान 676 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ राज्य में अब एक्टिव केस 12349 पर पहुंच गए हैं। आज तीन कोरोना मरीजोें की मौत हो गई। वहीं सैंपल पॉजीटिविटी रेट आज 11.48 % हो गई। जबकि रिकवर घटकर 92.55 % रह गई है।
अगर जिलों की बात करें तो देहरादून में सबसे ज्यादा 1030 नए पॉजीटिव, हरिद्वार में 543, नैनीताल में 495, यूएसनगर में 429, अल्मोड़ा में 165, बागेश्वर में 38, चमोली में 40, चंपावत में 46, पौड़ी में 131, पिथौरागढ़ में 58, रुद्रप्रयाग में 52, टिहरी में 112 और उत्तरकाशी में 62 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.