देहरादून: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। आज उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल जिले के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने तेज बौछारें, बिजली गर्जने का अंदेशा जताते हुए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में कल से यानी 25 जुलाई से अगले तीन दिन तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 25,26 और 27 जुलाई को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल और चम्पावत में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट रहेगा।
मौसम विभाग ने जुलाई में पहली बार राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश का Red Alert जारी किया है। इस लिहाज से प्रशासन से अलर्ट रहने और छोटी नदी- नालों और निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में मार्गों के बाधित होने और भूस्खलन का आशंका जताते हुए बारिश में यात्रा से परहेज़ और सतर्कता बरतने को कहा गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिन बारिश ते लिहाज से बेहद संवेदनशील रहेंगे।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के बाद भी पांच अगस्त तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। आज से 2 अगस्त और खासतौर पर 30 जुलाई से 5 अगस्त तक कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।