Governor Satyapal Malik again attacks on Modi Govt on Agniveer Scheme: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अग्निवीर योजना को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। हरियाणा के पानीपत के सींक गांव में आयोजित मलिक खाप के स्वागत कार्यक्रम में गवर्नर सत्यपाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में न किसान खुश है और न ही जवान खुश है। मलिक ने कहा कि पहले मोदी सरकार ने किसानों को बर्बाद किया और अब वह सैनिकों को तबाह कर रही है।
मेघालय के गवर्नर मलिक ने कहा कि किसान आंदोलन के बावजूद किसानों को आधी जीत ही हासिल हो पाई क्योंकि अभी भी MSP को लेकर मोदी सरकार कानून नहीं बना सकी है। सत्यपाल मलिक ने कहा कि सेना में कॉन्ट्रैक्ट पर चार के लिए भर्ती की अग्निपथ योजना गलत है। इस योजना के तहत भर्ती जवान छह महीने तो छुट्टी पर रहेगा और चार साल बाद रिटायरमेंट देने के बाद वह कोई और काम करने लायक भी नहीं रहेगा।
राज्यपाल पद पर बचे 2-3 महीने के कार्यकाल के बाद अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर सत्यपाल मलिक ने कहा कि वे कार्यकाल खत्म होने के बाद भी सच बोलते रहेंगे और किसानों-जवानों के हक में आवाज बुलंद करते रहेंगे। मलिक ने कहा कि राज्यपाल पद से रिटायर होने के बाद वे चुनावी राजनीति मेॉ नहीं उतरेंगे लेकिन समाज की आवाज उठाते रहेंगे। ज्ञात हो कि राज्यपाल रहते सत्यपाल मलिक कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे चले किसान आंदोलन की मुखर होकर वकालत करते रहे और कई अन्य फैसलों को लेकर भी मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। अब अग्निपथ योजना के बहाने मलिक ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है।