देहरादून:
- हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस रात 9:00 बजे पहुँची
- ऑक्सीजन एक्सप्रेस 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर देहरादून पहुँची
- विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जाएगा
- बुधवार को भी उत्तराखंड में 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा भेजी गई थी
शुक्रवार देर शाम ऑक्सीजन की दूसरी खेप लेकर हर्रावाला पहुँची ऑक्सीजन एक्सप्रेस। उत्तराखंड के अस्पतालों में ऑक्सीजन क़िल्लत से निपटने को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा भेजी गई दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस सौ मीट्रिक टम ऑक्सीजन लेकर देहरादून पहुँची है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस के ज़रिए जीवन रक्षक मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ केन्द्र सरकार का आभार जताया है। सीएम तीरथ ने कहा है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस के ज़रिए पहुँची ऑक्सीजन को राज्य के सभी जिलों तक उनकी मांग और जरूरत के अनुरूप भेजा जाएगा।
बीते बुधवार को भी केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा भेजी गई थी।