दिल्ली: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस के चलते आज अचानक एम्स दिल्ली भर्ती कराना पड़ा है। इसके बाद अब बारहवीं की बोर्ड परीक्षा पर आज कोई अंतिम निर्णय हो पाएगा इसके आसार कम ही बचे हैं। दरअसल 23 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से सुझाव माँगे थे उन पर मंगलवार को फैसला लिया जाना था। लेकिन शिक्षा मंत्री निशंक के अस्वस्थ होने से अब ये संभव नहीं लग रहा कि आज बोर्ड परीक्षा पर कोई फैसला हो पाएगा।
ऐसा लग रहा है कि बारहवीं के विद्यार्थियों और अभिभावकों को और इंतजार करना पड़ सकता है। हालाँकि इस पर अभी मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान या स्टेटमेंट सामने नहीं आई है। संभावना है कि अब गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान या उससे पहले लिया जाए।
Less than a minute