- संघ लोक सेवा आयोग का सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 स्थगित करने का फैसला
- 27 जून को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा अब 10 अक्तूबर को होगी
दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर के कहर के चलते एक और एग्ज़ाम टालना पड़ा है। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 स्थगित करने का फैसला किया है. अब 27 जून को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा इसी साल 10 अक्तूबर को होगी। यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा स्थगित करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
पिछले साल भी संघ लोक सेवा आयोग ने 31 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 स्थगित कर दी थी और उसके बाद 4 अक्तूबर को परीक्षा आयोजित कराई गई थी।
