
देहरादून:
- पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने की वर्चुअल बैठक
शुक्रवार को डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊँ, पुलिस उपमहानिरीक्षक,गढ़वाल और सभी जिला प्रभारियों के साथ कोविड काल के दौरान किए जा रहे कार्यो और वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा की।
डीजीपी ने कोविड कर्फ्यू के दौरान लागू किए गए नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी दिए। डीजीपी ने एसडीआरएफ द्वारा गोद लिए गए 20 गांवों में से दूरस्थ गांवों का चयन कर वहां कोरोना महामारी से सम्बन्धित स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य सेवाओं के लिए लगातार समन्वय स्थापित कर मदद करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने पुलिस परिजनों के वेलफेयर और दवाईयों, मास्क, सेनेटाईजर आदि का वितरण करने के भी निर्देश दिए।

अशोक कुमार ने कहा कि चीता पुलिस से सम्बन्धित एस0ओ0पी0 पूर्व में जिलों को भेजी जा चुकी है, चीता पुलिस इसी एस0ओ0पी0 के अनुरूप कार्य करेगी।