देहरादून: उत्तराखंड में बारिश आसमानी आफत बनकर टूट रही और तमाम इंतजाम बौने साबित हो रहे हैं। अभी दो हफ्ते बीते नहीं जब भारी बारिश में पानी के बहाव और खनन के चलते ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर रानी पोखरी में बना पुल ध्वस्त हो गया था। पुल ध्वस्त होने के बाद जाखन नदी पर बनाया गया वैकल्पिक मार्ग भी भारी बारिश और बरसाती पानी के तेज बहाव में तबाह हो गया है। वैकल्पिक मार्ग बहने के चलते फिर से व्हिकल्स को नेपाली फ़ॉर्म की तरफ डायवर्ट कर देहरादून भेजा जा रहा है।
पहाड़ी जिलों में भारी बारिश से हालात पहले से बदतर बने हुए हैं। पहाड़ों में आए दिन जगह-जगह हो रहे भूस्खलन ने पर्वतीय क्षेत्र में आवाजाही को लेकर दहशत का माहौल बना दिया है। चमोली जिले में कई जगह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के चलते जगह-जगह बंद है। कुल मिलाकर प्रदेश में छोटे-बड़े 126 छोटे-बड़े सड़कमार्ग अवरुद्ध हैं।
भूस्खलन और चंद सेकेंड का मौत से फासला
उत्तराखंड में बरसात में लगातार भूस्खलन डर पैदा कर रहा है। फिर चाहे चारधाम रोड हो या छोटी सड़कें लैडस्लाइड स्थानीय लोगों और आवाजाही कर रहे लोगों में खौफ पैदा कर रहा है। सोमवार को टिहरी में पहाड़ से चट्टानें अचानक सड़क पर लुढ़ककर गिरने लगीं। जब पहाड़ से लैडस्लाइड हो रही थी उसी दौरान वहां से एक स्कूटी पर सवार होकर दो युवक निकल रहे थे। इधर पहाड़ी चट्टान लुढ़ककर नीचे गिरी और मात्र तीन से चार सेकेंड का फ़ासला रहा और सवार युवक मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।यह घटना ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे पर चंबा से 15 किलोमीटर पहले नागणी पेट्रोल पंप की बताई जा रही। पहाड़ी से भारी बोल्डर और पत्थर गिरने से कुछ देर हाईवे भी बंद रहा जिससे दोनोंतरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं थी। भारी बोल्डर गिरने से बिजली और पानी की लाइनों के साथ ही जड़धार गांव जाने वाला रास्ता और मेन गेट भी बर्बाद हो गया। इस मानसून सीजन में ऐसी तस्वीरें उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों पर रोजमर्रा दिख रही जिससे दहशत का माहौल बन रहा।
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राज्य के पहाड़ी जिलोें में अनेक स्थानों पर तेज गर्जन, बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। जबकि राजधानी देहरादून में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।