न्यूज़ 360

उत्तराखंड का ग़ज़ब जालसाज़ ARTO गिरफ़्तार: चालान काटता था 1000 रुपए का राजस्व कोष में दर्ज कराता था 100 रुपए और 900 रुपए..

Share now

ARTO आनंद जायसवाल को विजिलेंस ने किया अरेस्ट

जमकर वसूला जुर्माना पर राजस्व कोष की बजाय जेब में डाला
चालान राशि में की 28 लाख की हेराफेरी

देहरादून: उत्तराखंड विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीसीएस अफसर आनंद जायसवाल को गिरफ्तार किया है। ARTO पद पर तैनात आनंद जायसवाल 2009 बैच के PCS अधिकारी हैं। ग़बन के आरोप में विजिलेंस ने उनके गिरफ्तार किया है। दरअसल ARTO जायसवाल पर ग़बन का ये आरोप लगा है कि उन्होंने चालान का जुर्माना अधिक वसूला लेकिन हेराफेरी कर राजस्व कोष में कम पैसा दर्शाया और अपनी जेब गरम करते रहे।

ARTO जायसवाल पर आरोप है कि 2017 में ऋषिकेश में ARTO रहते हुए चालान की राशि में 29 लाख 32 हज़ार रुपए का ग़बन कर अपनी जेब गरम की। उस दौरान जायसवाल पर मुक़दमा दर्ज किया गया था। उसके बाद उनको परिवहन मुख्यालय में अटैक कर दिया था।

ऐसे करता था हेराफेरी ?

आनंद जायसवाल ने ग़बन का तरीक़ा ये इजाद किया कि वह चालान 1000-1000 रुपए का काटता था लेकिन उसे राजस्व कोष में मात्र 100-100 रुपए दर्शाता था। यानी सरकार की तनख़्वाह सरकार का ओहदा पर सरकारी ख़ज़ाने में हज़ार में से सौ रुपए और नौ सौ अपनी जेब में।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!