देहरादून: अपने दिल्ली दौरे के तीसरे दिन सोमवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम तीरथ ने प्रधानमंत्री मोदी का कोरोना की दूसरी लहर में राज्य को ऑक्सीजन से लेकर मिली दूसरी मदद के लिए आभार जताया। साथ ही डीआरडीओ द्वारा पांच सौ -पांच सौ बेड के दो कोविड केयर हॉस्पिटल बनाने को लेकर भी सीएम ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है।
सीएम ने अपने करीब तीन माह के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड भी पीएम के समक्ष रखा। साथ ही राज्य के कोरोना हालात की ताजा स्थिति से अवगत कराया। सीएम तीरथ ने पीएम के राष्ट्र के नाम संदेश में राज्यों को केन्द्र की तरफ से फ्री वैक्सीन और अस्सी करोड़ गरीबों को दीवाली तक मुफ़्त राशन की बड़ी घोषणा के लिए भी बधाई दी।
- सीएम तीरथ सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
- पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद शाम करीब 5:30 बजे हुई मुलाकात
- सीएम तीरथ सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी को प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोविड की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों और वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी दी
- आधे घंटे की मुलाकात के दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने केदारनाथ और बद्रीनाथ प्रोजेक्ट में हो रहे कार्यों की जानकारी भी पीएम नरेंद्र मोदी को दी
सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने केंद्र से राज्य को मिली मदद के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया. सीएम तीरथ सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी को प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोविड की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों और साथ ही निर्बाध वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी दी. सीएम तीरथ सिंह रावत ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी भी पीएम नरेंद्र मोदी ने विस्तार से ली. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम तीरथ सिंह रावत के बीच यह मुलाकात शाम 5:30 पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद हुई. आधे घंटे की मुलाकात के दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने केदारनाथ और बद्रीनाथ प्रोजेक्ट में हो रहे कार्यों की जानकारी भी पीएम नरेंद्र मोदी को दी. सीएम तीरथ सिंह रावत ने चारधाम ऑल वेदर रोड व ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति को लेकर भी जानकारी दी. मॉनसून सीजन और आपदा में सड़के बंद होने की स्थिति में सीएम ने पीएम मोदी से ग्रामीण इलाकों में समय पर वैक्सीन पहुंचाने के लिए अतिरिक्त कोटे की मांग की।