देहरादून: धामी कैबिनेट ने अंत्योदय राशन कार्ड होल्डर्स को एक साल में रसोई गैस के तीन सिलेंडर फ्री देने सहित सात बड़े फैसले लिए हैं। धामी सरकार इसे भाजपा चुनाव विजन डॉक्यूमेंट पर अमल बता रही है, तो अब विपक्षी कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस ने गुरुवार को हुई धामी कैबिनेट की दूसरी बैठक में रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने से लेकर गेहूँ किसानों को 20 रुपए प्रति क्विंटल बोनस सहित तमाम फैसलों को आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करार दिया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से एक्शन की मांग की है। सुनिये एक वीडियो बयान जारी कर क्या कहा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुरादत्त जोशी ने..
MUST READ: Breaking News धामी कैबिनेट के 7 बड़े फैसले: महंगाई पर मरहम लगाने को इन परिवारों को तीन LPG सिलेंडर मुफ़्त, किसानों को दिया ये रिलीफ़, ये थे प्रस्ताव जिन पर लगी मुहर