न्यूज़ 360

Breaking News धामी कैबिनेट के 7 बड़े फैसले: महंगाई पर मरहम लगाने को इन परिवारों को तीन LPG सिलेंडर मुफ़्त, किसानों को दिया ये रिलीफ़, ये थे प्रस्ताव जिन पर लगी मुहर

Share now

देहरादून: Dhami Cabinet 2.0 की दूसरी बैठक में लिये गए कई बड़े फैसले। भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट पर अमल करती नजर आ रही धामी सरकार 2.0 ने सात बड़े फैसले लिए। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 7 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

धामी सरकार 2.0 की दूसरी कैबिनेट बैठक का सबसे बड़ा फैसला मुफ्त तीन रसोई सिलेंडर

भाजपा ने चुनाव पूर्व जो वादे अपने दृष्टिपत्र में किए थे उन पर धामी सरकार खरा उतरने की कोशिश करती दिख रही
है।

धामी कैबिनेट के फैसले

12 मई, 2022, कैबिनेट के निर्णय

  1. अंतिम विधानसभा सत्रावसान की औपचारिक अनुमोदन प्रदान किया गया।
  2. हरिद्वार जिला पंचायत निर्वाचन के संबंध में निर्णय लिया गया कि एडवोकेट जनरल से उक्त के संबंध में विधिक पहलू से अवगत करायेंगे। इसके पश्चात कैबिनेट निर्णय लेगी।
  3. प्रदेश के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति वर्ष तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जायेगा। इससे संबंधित लाभार्थियों की संख्या 1 लाख 84 हजार 1 सौ 42 होंगे तथा इस पर कुल 55 करोड़ रू. का व्यय भार होगा।
  4. गेंहू खरीद से संबंधित हर वर्ष की तरह कृषकों को प्रति क्विंटल 20 रू. बोनस देने का निर्णय दिया गया।
  5. गन्ना विभाग द्वारा शासकीय गारंटी दी जाती है इसके ऊपर प्रतिभूति शुल्क गन्ना विभाग को देना होता है, अधिनियम के अनुसार यह धनराशि गन्ना विभाग, शासन को निशुल्क रूप में देगा। यदि गन्ना मूल्य भुगतान के लिये गन्ना विभाग को धन की आवश्यकता होगी तो उसकी प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। यदि इस शुल्क को देने के लिये धन की आवश्यकता होगी तो सरकार वित्तीय सहायता देगी।
  6. पशुपालन विभाग में कृत्रिम गर्भाधान के लिये जाने वाले कार्मिकों को पूर्व की भांति मैदान में 40 रू. और पहाड़ में 50 रू. दिया जायेगा।
  7. श्री केदारनाथ निर्माण के संबंध में जिन भवनों को 1 मंजिल से बढ़ाकर 2 मंजिल करनी है उनके लिये संबंधित ठेकेदार को उसी दर पर कार्य करने की मंजूरी दी गयी।


सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे।
प्रदेश के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों जिनकी संख्या 1,84,142 है, उन सभी को हर साल तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।

किसानों को बोनस: धामी कैबिनेट ने गेहूँ किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का फैसला किया है।

सीएस डॉ एसएस संधु ने कैबिनेट फैसलों की दी जानकारी।

विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रवासन को दी मंजूरी: संधु

हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई: संधु

एडवोकेट जनरल को अनुरोध किया जाएगा कि विभिन्न विधिक पहलू से कैबिनेट को अवगत कराया जाए: संधु

गन्ना चीनी विभाग मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी, शासकीय गारंटी दी जाएगीू: संधु

पशुपालन विभाग कृत्रिम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों को पूर्व की भांति मैदानी क्षेत्र में प्रति पशु 40 रुपए और पहाड़ी क्षेत्र में प्रति पशु 50 दिए जाएंगे: संधु

केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर लिया गया फैसला, एक मंज़िला भवन पर बनेगी दूसरी मंजिल: संधु

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!