न्यूज़ 360

7th Pay Commission: इंतजार खत्म हुआ सरकार ने बढ़ाया कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, जानिए आपकी सेलरी कितनी बढ़ जाएगी?

Share now

केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर हुआ 42 प्रतिशत
52 लाख कर्मचारियों और 60 पेंशनर्स को मार्च में मुनाफा

DA 4% hike News:केंद्र सरकार ने अपने 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को DA/DR बढ़ोतरी का तोहफा दे दिया है। केंद्र ने
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है जिसके बाद अब महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है।

ज्ञात हो कि 24 मार्च को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में सरकार ने DA बढ़ोतरी पर निर्णय लिया है। केंद्र द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी से लागू हो गया है।

क्या होता है महंगाई भत्ता (DA)

दरअसल, 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किए गए महंगाई भत्ते (DA) का इंतजार कर्मचारी काफी समय से कर रहे थे। इसी तर्ज पर पेंशनर्स भी महंगाई राहत यानी DR का वेट कर रहे थे। अब सरकार ने एक जनवरी से बढ़ोतरी लागू करने का निर्णय लिया है जिसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मार्च के सेलरी के साथ ही जनवरी और फरवरी का एरियर भी मिल जाएगा।

दरअसल, महंगाई भत्ता सेलरी का वो पैसा होता है जो बढ़ती महंगाई से मुकाबले और कार्मिकों का जीवन स्तर बेहतर बना रहे इसलिए हर छह माह में महंगाई की दर का आंकलन करने के बाद DA में बढ़ोतरी की जाती है। सरकार अपने कर्मचारियों की शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती के आधार पर निर्धारित करती है। साथ ही यह बेसिक सेलरी के आधार पर तय किया जाता है।

उदाहरण के लिए किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सेलरी 18,000 महीना है। अब 38 प्रतिशत DA के हिसाब से पहले जो 6840 रु महंगाई भत्ता मिलता था अब 42 प्रतिशत होने के बाद इसमें 720 रु की वृद्धि होगी। इस तरह 18,000 की बेसिक सेलरी पर अब DA होगा 7560 रु।

अब DA कैलकुलेशन का गणित भी समझ लीजिए
38 प्रतिशत DA के साथ आपको मिल रहा था ये

मान लीजिए बेसिक सेलरी 18,000 रु
38 प्रतिशत के हिसाब से DA: 18000×38/100 = 6840 रु

38 प्रतिशत के हिसाब से वार्षिक DA: 6840×12 = 82,080 रु

अब 4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 42 प्रतिशत DA के हिसाब से आपको मिलेगा ये फायदा

बेसिक सेलरी: 18000 रु
मासिक DA:18000X42/100= 7560 रु

वार्षिक DA के हिसाब से 7560×12 = 90,720 रु

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!