न्यूज़ 360

ED questions Times Group: प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा जांच को लेकर Times ग्रुप प्रबंधन को कई बार किया तलब, क्या आगे होगी समीर जैन, विनीत जैन से भी पूछताछ?

Share now

ED Questions Top managers of Times Group: The Times of India, नवभारत टाइम्स, The Economic Times जैसे अखबार और TIMES NOW और TIMES NOW नवभारत जैसे न्यूज चैनलों, डिजिटल और रेडियो सहित कई तरह के धंधे रही देश की सबसे बड़ी मीडिया कारोबारी कंपनी Bennett Coleman and Company Limited (BCCL) का प्रबंधन आजकल केंद्रीय जांच एजेंसी ED यानी प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर है।

The Indian Express की खबर के मुताबिक टाइम्स ग्रुप के कई दिग्गज मैनेजरों से ED के अधिकारी कई दौर के सवाल जवाब कर चुके हैं और अब समूह के ऑफशोर बिजनस डेस्टिनेशंस को लेकर ED की तरफ से आधिकारिक तौर पर जांच पड़ताल के लिए सहयोग की गुजारिश की गई है। यानी अब टाइम्स समूह के देश के बाहर फैले काम धंधे को लेकर ED कायदे से जांच पड़ताल शुरू करने की तैयारी पूरी कर चुका है।

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों में कई बार ED ने कंपनी के चेयरमैन और Executive Committee (CEC) शिवकुमार सुंदरम तथा Chief Financial Officer (CFO) हिमांशु अग्रवाल को ED ke दिल्ली मुख्यालय पूछताछ के लिए तलब किया गया था। Express को ED सूत्रों ने बताया है कि ग्लोबल टैक्स हैवन British Virgin Islands (BVI) में बेनेट कोलमैन कंपनी और इसके एंटिटीज में हुआ 900 करोड़ का ट्रांजेक्शन रडार पर है।

यह जांच Foreign Exchange Management Act (FEMA) ke उल्लंघन को लेकर हो रही है न कि इससे सख्त Prevention of Money Laundering Act ( PMLA) के तहत की जा रही है।

ज्ञात हो कि TIMES GROUP के मालिकान समीर जैन जो बैनेट कोलमैन कंपनी के वाइस चेयरमैन हैं और विनीत जैन मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। लेकिन अभी दोनों ने ED के समन और फेमा उल्लंघन के तहत जांच के दायरे में आए 900 करोड़ के ट्रांजेक्शन पर मुंह नहीं खोला है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!