कुंभ कोविड जांच फर्जीवाड़ा:आरोपी फ़र्म संचालक का FB पर दिख रहा रसूख़, घोटाले की जांच सही दिशा में बढ़ी तो दून, दिल्ली, हरिद्वार के कई BJP दिग्गज हो जाएंगे बेनक़ाब!

TheNewsAdda

देहरादून: तीरथ सरकार हरिद्वार महाकुंभ में कोविड टेस्टिंग के नाम पर हुए फ़र्ज़ीवाड़े की एसआईटी जांच करा रही है। हालाँकि इस घोटाले में कुंभ मेला क्षेत्र के कर्ता-धर्ता अधिकारियों के अलावा बड़े सफ़ेदपोश चेहरों की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है। ये संदेह इसलिए भी पैदा हो रहा क्योंकि जिस फ़र्म को कटघरे में खड़ा किया गया है उसके संचालक के संबंध बीजेपी सरकार और सरकार से बाहर बैठे प्रभावशाली पार्टी नेताओं से बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया में संचालक की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

बताया जा रहा है कि दागी फ़र्म संचालक कुमाऊं की द्वाराहाट सीट पर बीजेपी की टिकट को लेकर भी सक्रिय रहा है। कहा जा रहा है कि आरोपी फ़र्म संचालक को बचाने का जोर भी एक दो दिग्गज लगा रहे हैं। एसआईटी फ़र्म और जिनको टेस्टिंग कार्य सब्लेट किया उनको पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर चुकी है।


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

23 Jun 2021 11.14 am

TheNewsAdda नैनीताल/ देहरादून:…

24 Jun 2021 2.02 pm

TheNewsAdda हरिद्वार: कुंभ…

25 Jun 2021 2.36 am

TheNewsAdda हरिद्वार में…

error: Content is protected !!