News Buzzन्यूज़ 360

कार्यशाला: S3WaaS- सेक्योर, स्केलेबल एंड सुगम्य वेबसाइट ऐज ए सर्विस पर हुई गहन चर्चा

कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी विभागों और संगठनों को एस3वॉस तकनीक के उपयोग और इसकी विशेषताओं से अवगत कराना था, ताकि डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को और अधिक सशक्त एवं सुगम बनाया जा सके।

Share now

 

देहरादून (29 नवंबर 2024): आज सचिवालय परिसर के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली कॉन्फ्रेंस हॉल में एस 3 वॉस (S3WaaS) पर एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ एवं अध्यक्षता सूचना प्रौद्योगिकी सचिव नितेश झा द्वारा की गई। जबकि सह-अध्यक्षता सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (ITDA) की निदेशक नितिका खंडेलवाल द्वारा की गई। कार्यशाला का तकनीकी संचालन एन आई सी (NIC) देहरादून टीम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में एस3वॉस टीम का नेतृत्व एन आई सी उत्तराखंड के डी डी जी एवं एस आई ओ अशेष कुमार अग्रवाल ,एन आई सी दिल्ली मुख्यालय से यतिन  सक्सेना द्वारा किया गया।

इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों से 160 से अधिक अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव आई टी नितेश झा ने कहा कि एस3वॉस (S3WaaS) सुरक्षित, स्केलेबल और सुगम वेबसाइट एज़ अ सर्विस, एक SaaS मॉडल है जिसे सरकारी संस्थाओं के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल, अनुकूलन योग्य और GIGW अनुरूप वेबसाइट बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो कि राज्य को एक सुदृढ़ एवं सुरक्षित सूचना प्रसार इकाई के रूप में स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि इस तकनीक के उपयोग से सरकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव मिलेगा।

कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी विभागों और संगठनों को एस3वॉस तकनीक के उपयोग और इसकी विशेषताओं से अवगत कराना था, ताकि डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को और अधिक सशक्त एवं सुगम बनाया जा सके।

 

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने एस3वॉस के महत्व और इसकी प्रभावशीलता को सराहा।

इस कार्यक्रम को त्वरित गति से कार्यान्वयन करने पर सहमति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!