
दिल्ली: गुरुवार को उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने आश्वासन दिया कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर वे शीघ्र ही राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की एक बैठक बुलाएंगे और उनकी समस्याओं पर विचार करेंगे।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी 10 मिनट बातचीत हुई जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उन्हें बताया कि बुधवार को देहरादून में हजारों राज्य आंदोलनकारियों ने राजभवन का घेराव किया है। 10 फीसदी आरक्षण और जिन आंदोलनकारियों की सरकारी नौकरियां निरस्त हुई है उनकी बहाली, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने और आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन दिए जाने जैसे सवालों पर राजभवन का घंटों घेराव किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस पर कहा कि वे राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान करते हैं और शीघ्र ही उनकी बैठक बुलाकर उनकी मांगों पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करेंगी।