
देहरादून
महीनों से बंद पड़े स्कूलों में अब कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए भौतिक रूप से होगी पढ़ाई
कोविड के मद्देनजर स्कूलों में भौतिक रूप से पढ़ाई को लेकर जारी की गई गाइडलाइन
बोर्डिंग और डे स्कूलों में भौतिक रूप से पढ़ाई को लेकर जारी की गई गाइडलाइन
विद्यालय शिक्षा सचिव राधिका झा ने जारी की गाइडलाइन
कक्षा 9 से 12 के लिए 2 अगस्त और कक्षा 6 से 8 के लिए 16 अगस्त से शुरू होगी भौतिक पढ़ाई
बोर्डिंग स्कूलों में हॉस्टल, किचन, डायनिंग हॉल, वॉशरूम, पेयजल स्थल और लाइब्रेरी को किया जाएगा सेनेटाईज
विद्यालय परिसर में कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और शौचालय को भी अच्छे से किया जाएगा सेनेटाईज
स्कूलों में सेनेटाईजर, हैंड वाश, थर्मल स्क्रीनिंग और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाएगी सुनिश्चित
छात्र-छात्राओं को स्कूल परिसर में हैंड सेनेटाईज और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा
शासन ने स्कूल संचालकों को पीने के पानी की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए हैं
स्कूल परिसर में एक जगह पर बहुत अधिक छात्र-छात्राएं एकत्रित ना हो इस पर भी विशेष ध्यान देना होगा
प्रत्येक स्कूल को एक नोडल अधिकारी नामित करना होगा, यह नोडल अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन के दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु उत्तरदायी होगा
हर जिले में मुख्य शिक्षा अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि वह स्कूलों के संचालन के संबंध में जारी गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करें
ऐसे स्कूल जिनमें बच्चों की संख्या बहुत अधिक है और गाइडलाइन की अनुपालना संभव ना हो तो ऐसे स्कूलों में दो पालियों में शिक्षण कार्य संपादित किया जाए
कोविड संक्रमण का फैलाव और इससे बचने के उपायों को लेकर सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को जागरूक भी किया जाए