The News Adda पर हुई लाइव बहस में बीजेपी प्रवक्ता के बयान पर भड़की AAP ने फूंके पूरे प्रदेश में पुतले, बीजेपी ने दी आम आदमी पार्टी के खिलाफ तहरीर, जानिए पूरा मामला और ये रहा डिबेट का लिंक
देहरादून: पहले आम आदमी पार्टी प्रवक्ता उमा सिसोदिया के बयान पर बवाल और अब बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल के बयान पर बवंडर! जहां आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया है, वहीं बीजेपी ने पार्टी नेता के बयान को एडिटिंग के ज़रिए तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए AAP के खिलाफ SSP Dehradun को तहरीर दे दी है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्विट कर कहा कि बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि अगर नेताओं को फ़्री बिजली मिल सकती है तो फिर जनता को क्यों नहीं? उधर बीजेपी ने इसे प्रदेश में पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश करार देते हुए तहरीर दे दी है।
दरअसल आपके अपने The News Adda पर सोमवार को शाम छह बजे हमने फ्री बिजली के मुद्दे पर ‘मॉडल महाभारत’ शीर्षक से साथ लाइव डिबेट शो किया था जिसमें बीजेपी, कांग्रेस, AAP के प्रवक्ताओं के साथ पत्रकारों का पैनल बनाया गया था। बीजेपी का आरोप है कि उसी डिबेट के अंश एडिट कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है जबकि AAP ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी प्रवक्ता ने फ्री बिजली के मुद्दे पर प्रदेश की जनता को भिखमंगा कहा।
AAP उत्तराखंड द्वारा ट्विटर पर साझा किया गए वीडियो का लिंक ये रहा
उत्तराखंड में देश का सबसे बड़ा टिहरी डैम है, फ्री बिजली उत्तराखंडवासियों का हक है, भाजपाइयों की हिम्मत कैसे हुई प्रदेशवासियों को गाली देने की!! pic.twitter.com/LlqfGvjJcm
— Aam Aadmi Party Uttarakhand (@AAPUttarakhand) July 14, 2021
The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.