न्यूज़ 360

Uttarakhand Board Result: इंतज़ार ख़त्म, 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट हुआ जारी, वेबसाइट हो गई है SLOW, इस Direct Link से चेक करें RESULT, SMS

Share now

रामनगर: Uttarakhand Board Result 2021 जारी हुआ। शनिवार सुबह उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट रामनगर स्थित बोर्ड ऑफिस से जारी हुआ और स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in or uaresults.nic.in पर देख सकते हैं।

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड ऑफिस में घोषित किया। हाईस्कूल का रिजल्ट 99.09 फीसदी और इंटर का रिजल्ट 99.56 फीसदी रहा।


UBSE RESULT 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2021: एसएमएस के जरिए चेक करें, UBSE कक्षा 10 परिणाम के लिए UK10 ‘रोल नंबर’ और UBSE कक्षा 12 के परिणाम के लिए UK12 ‘रोल नंबर’ टाइप करें, 56263 पर भेजें, परिणाम एक टेक्स्ट संदेश में प्राप्त होगा

इस वर्ष कोरोना वायरस की वजह से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस वर्ष 12वीं में 1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। खास बात यह है कि इस साल सभी छात्रों को पास किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र फेल नहीं होगा।

ऐसे तैयार किया गया है इस बार 10वीं-12वीं का परिणाम

बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने आंतरिक मूल्याकंन मानदंड जारी किए थे जिसके अनुसार हाईस्कूल का रिजल्ट नवीं और दसवीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर तय हुआ है।इंटरमीडिएट का रिजल्ट 11 और 12वीं के प्रदर्शन पर तय हुआ है। अब जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें भविष्य में अंक सुधार के लिए परीक्षा देने का मौका भी मिलेगा।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!