सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक वीडियो ज़बरदस्त वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक भैंस शेर के जबड़े से निकाल ले जाती है अपने बच्चे को।
कहते हैं ह्यूमन हो या फिर एनिमल, बात बच्चे की जान पर बन आती है तो माँ का हौसला हर चुनौती के पहाड़ को एक छलाँग में फलांग जाता है।
यकीन नहीं हो रहा हो तो ये वायरल वीडियो आपके लिए हैं जिसमें एक भैंस जो शेरों के झुंड में घिर जाती है लेकिन जैसे ही एक शेर उसके बच्चे को उठाकर भाग पड़ता है तब भैंस शेर के जबड़े से अपने बच्चे को बचाने के लिए भिड़ जाती है शेर से और छुड़ा लेती है अपने कलेजे के टुकड़े को। इस वीडियो को IFS सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया और कैप्शन लिखा, माँ का साहस। वीडियो को करीब 30 हजार बार देखा जा चुका है और 595 लोगों ने इसे रि-ट्विट किया है।