चेतावनी: राज्य के कई इलाक़ों में बहुत भारी बारिश/ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिर सकती है, इन जिलों में ज्यादा खतरा

TheNewsAdda

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने तमाम ज़िलाधिकारियों को मौसम संबंधी चेतावनी के बाद पत्र लिखा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की तरफ से जारी पूर्वानुमान के तहत 17 मई को सुबह 10 बजे से लेकर 19 मई को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है।

साथ ही 20 मई को उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बहुत भारी बारिश होने या आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गयी है। सरकार ने इन जिलों में सावधानियाँ बरतने के निर्देश दिए हैं।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!