उत्तराखंड मौसम अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी किया इन पांच जिलों में भारी बारिश का येलो व रेड अलर्ट

TheNewsAdda

देहरादून: मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने राज्य में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी करते कहा है कि ऊंचाई वाले पांच पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार चमोली, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और पिथौरागढ़ में गरज के साथ अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिये मौसम विभाग ने येलो और रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों के तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है।


मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में कहीं कहीं गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों कई जगह 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।
उत्तराखंड के कई इलाक़ों में लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। अलकनंदा उफान पर है और बदरीनाथ हाईवे बदरीनाथ हनुमान चट्टी से आगे रडांग में बंद है। प्रदेश के कई इलाक़ों में मार्ग बंद हैं।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!