न्यूज़ 360

बच्चों के ये योगासन देख आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे: जिला रुद्रप्रयाग योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप सम्पन्न,विजेता अब प्रदेश स्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा

Share now

रुद्रप्रयाग: आज रुद्रप्रयाग में जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप संपन्न हो गई। चैंपियनशिप को सफल बनाने में सहयोग के लिए आयोजक जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन रुद्रप्रयाग द्वारा स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी और केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का आभार व्यक्त किया गया।

YouTube player
YouTube player

ज्ञात हो कि नेशनल योगासन फेडरेशन एवं उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अंतर्गत जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि खेल भवन में सम्पन्न हो गई। चैंपियनशिप के दौरान सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसे देखकर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने अपना विशेष प्रदर्शन करने वाले सफल प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु शुभकामनायें दी।

YouTube player

इस दौरान जिला रुद्रप्रयाग योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयोजक देवकीनंदन बमोला ने प्रतिभागियों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए मेहमानों का आभार जताया।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!