न्यूज़ 360

केजरीवाल के राइट हैंड और दिल्ली के डिप्टी CM सिसोदिया गिरफ्तार: 8 घंटे पूछताछ के बाद CBI का शराब घोटाले में बिग एक्शन

Share now

Delhi Deputy CM Manish Sisodiya arrested by CBI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया से आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उनको अरेस्ट किया है। आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने की सजा करार दिया है। AAP विधायक आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा है कि भाजपा कह रही है कि दस हजार करोड़ का घोटाला हुआ है तो बताए कि आखिर वह पैसा गया कहां?

दरअसल,शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले CBI ने मनीष सिसोदिया से 8 घंटे तक लंबी पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो दिल्ली के आबकारी विभाग के एक IAS अफसर ने CBI की पूछताछ में मनीष सिसोदिया का नाम लेते हुए दावा किया- सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनवाई थी, जिससे सरकार को मुनाफा नहीं हो, व्यापारियों को मोटा फायदा हो। ज्ञात हो कि इसी बयान के आधार पर सिसोदिया से पूछताछ की गई थी।

सूत्रों की मानें तो इस IAS अफसर ने सिसोदिया पर सबूत नष्ट करने का भी आरोप लगाया था। सूत्रों की मानें तो जब CBI ने सिसोदिया और उक्त IAS अफसर को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की तो, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। बताया जा रहा कि यही मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की अहम वजह बनी है।

अब मनीष सिसोदिया को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले उनका मेडिकल टेस्ट होगा। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद CBI मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!