न्यूज़ 360

Congress President Election: 17 अक्तूबर को वोटिंग, 19 को कांग्रेस को मिलेगा फुलटाइम प्रेजिडेंट, क्या राहुल गांधी चुनौती स्वीकारेंगे? हरदा ने कहा- हां

Share now

Congress President Election: आखिरकार ग्रैंड ऑल्ड पार्टी कांग्रेस को जल्द फुलटाइम प्रेज़िडेंट मिलने जा रहा है। रविवार को हुई CWC बैठक के बाद चुनाव कार्यक्रम रिलीज कर दिया है। इसके तहत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 22 सितंबर को इलेक्शन नोटिफिकेशन रिलीज होगा। जबकि 24 सितंबर से 30 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे और अगर अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक ही उम्मीदवार का नाम सामने आता है तो उस हालात में चुनाव घोषणा 30 सितंबर को ही की जा सकती है।

रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई जिसके बाद केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने चुनाव कार्यक्रम साझा किया। CWC बैठक के बाद जयराम रमेश ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए कोई भी पार्टी नेता पर्चा भर सकता है।

CWC बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, केसी वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम,जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और जी-23 का हिस्सा रहे आनंद शर्मा, पूर्व सीएम हरीश रावत आदि नेता मौजूद रहे। जबति पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई अन्य नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली बैठक में शामिल हुए।

बैठक के बाद उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया कि राहुल गांधी पार्टी के अगले अध्यक्ष होंगे और सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की आशा और उम्मीद है कि राहुल गांधी यह जिम्मा फिर से संभालेंगे। ज्ञात हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद ज़िम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से सोनिया गांधी अन्तरिम अध्यक्ष का जिम्मा संभाल रही हैं लेकिन 2024 की चुनौती के मद्देनज़र पार्टी फुलटाइम अध्यक्ष की तलाश में है। सवाल है कि क्या राहुल गांधी इस चुनौती को स्वीकारेंगे ?

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!