देहरादून: बुधवार सुबह 11 बजे धामी कैबिनेट की दूसरी बैठक होगी जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। खासतौर पर युवाओं और कर्मचारियों को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सीएम की शपथ के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में धामी सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए 22 हजार खाली पड़े सरकारी पदों के भरने का बड़ा फैसला लिया था। साथ ही गेस्ट टीचर्स का वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने का बड़ा फैसला भी लिया गया था। लिहाजा धामी कैबिनेट की दूसरी बैठक से भी युवाओं, कर्मचारियों और प्रदेश की जनता को खासी उम्मीदें हैं।
खासतौर पर जब से ऊर्जा मंत्री बनते के बाद डॉ हरक सिंह रावत ने 100 यूनिट फ्री बिजली और 200 यूनिट तक 50 फ़ीसदी छूट का ऐलान किया है, उसके बाद आज की कैबिनेट बैठक का सबसे अहम प्रस्ताव यही होने वाला है।
सवाल है कि क्या ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत फ्री बिजली की अपनी घोषणा पर कैबिनेट की मुहर लगवा पाएंगे? घाटे में चलते ऊर्जा निगम के मौजूदा हालात को देखते हुए ये संभव नहीं जान पड़ता है लेकिन चुनावी बेला में सरकार किसी भी तरह का लोकलुभावन फैसला ले सकती है। हालांकि हरक सिंह के बयान के बाद सीएम और संगठन का रुख इस पर बहुत सकारात्मक नहीं दिखा है। लेकिन केजरीवाल की चुनौती के मद्देनज़र सरकार सँभल कर इस मुद्दे पर फैसला लेना चाहेगी।
साथ ही पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया में छाए भू-क़ानून के मुद्दा भी धामी सरकार के गले की फांस बना हुआ है जिस पर सरकार रुख आज कैबिनेट में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद दिख सकता है।
इसके अलावा उपनल कर्मचारियों के वेतन संबंधी विषयों को लेकर बनी उप समिति की रिपोर्ट भी मंजूर हो सकती है।