न्यूज़ 360

लोक सेवा आयोग के समूह ‘ग’ की भॉंति समूह ‘ख’ के पदों पर भी चयन वर्ष 2021-22 में अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट की मांग, जनरल ओबीसी एम्पलाईज एसोसिएशन ने सीएम धामी को लिखा पत्र

Share now

देहरादून: उत्तराखण्ड जनरल ओबीसी एम्पलाईज एसोसिएशन की ओर से बुधवार को प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को समूह ग की भॉति समूह ख के पदों पर भी इस चयन वर्ष हेतु अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट की अहम मांग राज्य सरकार से की गयी है। एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष दीपक जोशी एवं प्रान्तीय महासचिव वीरेन्द्र गुसांई की ओर से एक महत्वपूर्ण पत्र के ज़रिए यह मांग उठाई गई है।

पत्र में मांग की गई है कि राज्य सरकार द्वारा कोविड महामारी के कारण विगत समय से लोक सेवा आयोग की परिधि एवं उससे बाहर समूह ग के पदों पर चयन कार्यवाही के बाधित होने के कारण बेरोजगार युवाओं को चयन वर्ष 2021-22 में संगत सेवा नियमावली में अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान की गयी है। परन्तु समूह ख के लिये ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होने से विशेषकर सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थियों को भी लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से समूह ग की भांति समूह ख के पदों के लिये भी वर्तमान चयन वर्ष हेतु अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट की प्रबल मांग एसोसिएशन द्वारा की गयी है।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा बताया गया है कि लोक सेवा आयोग की परिधि के अन्तर्गत एवं परिधि के बाहर समूह ग के पदों पर चयन वर्ष 2021-22 में संगत सेवा नियमावली में उल्लिखित अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान किये जाने सम्बन्धी राज्य सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

यह निर्णय राज्य के बेरोजगार युवाओं के भविष्य हेतु अत्यन्त प्रशंसनीय है, इसे समभाव रखते हुये समूह ख के विज्ञापित पदों के लिये भी प्राविधानित किये जाने से राज्य के तमाम ऐसे कार्यरत कार्मिकों एवं बेरोजगार युवाओं के पी0सी0एस0 एवं समकक्षीय राज्य सिविल सेवा की तैयारी में विगत वर्ष से कोविड महामारी के कारण आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों के भविष्य को संवारने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। यह भी कहा गया है कि यह प्रावधान सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के कार्यरत व बेरोजगार साथियों के लिये ही की जानी है, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के साथियों हेतु यह छूट विद्यमान है।

एसोसिएशन द्वारा इस सम्बन्ध में एकरूपता व समान मापदण्ड रखते हुए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के कार्यरत कार्मिकों व बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु एक समान नीति एवं मापदण्ड व व्यवस्था निर्धारित रखे जाने के उद्देश्य से लोक सेवा आयोग की परिधिन्तर्गत समूह ‘ग’ की भॉंति समूह ‘ख’ के पदों पर भी चयन वर्ष 2021-22 में संगत सेवा नियमावली में उल्लिखित अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान किये जाने सम्बन्धी कार्मिक विभाग के 26 जुलाई के शासनादेश को संशोधित कराये जाने की मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की गयी है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!