देहरादून: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA की उत्तराखंड इकाई में कांवड़ यात्रा का विरोध किया है। आईएमए ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर मांग की है कि किसी भी हाल में कांवड़ यात्रा को मंजूरी नहीं दी जाए क्योंकि देश में जल्द तीसरी लहर की दस्तक हो सकती है और ये दूसरी लहर से भी ख़तरनाक होगी। दूसरी लहर में कोरोना गाइडलाइन के ठीक से पालन न करने की क़ीमत देश ने चुकाई है। ऐसे में पिछली नाकामी से सबक लेकर कांवड़ भक्तों को राज्य तीन सीमाओं में एंट्री नहीं करने दी जाए। खुद प्रधानमंत्री भी कोविड प्रोटोकॉल पालन में लापरवाही पर चिन्ता जता चुके हैं।
हालॉकि अपने दिल्ली दौरे से पहले जरूर मुख्यमंत्री पु्ष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा पर रोक के तीरथ सरकार के फैसले से पलटने के संकेत दिए थे लेकिन THE NEWS ADDA ने कैबिनेट के फ़ैसले, हाईकोर्ट में सरकार के हलफ़नामे और तीसरी लहर में लोगों की जान संकट में डालने के मुद्दे को खबर और लाइव डिबेट के ज़रिए ज़ोरदार तरीके से उठाया। और ये सवाल खड़ा किया कि क्या मुख्यमंत्री धामी महज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को ख़ुश करने के लिए अपनी जनता की जान जोखिम में डालेंगे और क्या हाईकोर्ट को ठेंगा दिखाएंगे? हल्ला मचा तो असर हुआ और दिल्ली दौरे में केन्द्रीय नेतृत्व से रायशुमारी करने के बाद सीएम के सुर बदल गए हैं।अब खुद सीएम 30 जून के कैबिनेट फैसले और आस्था के बावजूद लोगों की जान खतरे में नहीं डालने की बात कह रहे।
8 जुलाई को सीएम बयान और समीक्षा बैठक पर हमने खबर प्रसारित की और 9 को इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री और सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
डिबेट लिंक नीचे हैं आप देख सकते हैं:-