न्यूज़ 360

ED का एक्शन: 9 घंटे की पूछताछ के बाद उद्धव ठाकरे के करीबी शिवसेना सांसद संजय राउत हिरासत में, 1034 करोड़ के पात्रा चॉल घोटाले में कार्रवाई

Share now

मुंबई: Maharashtra Patra Chawl Land Scam, ED action on Sanjay Raut पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी और शिवसेना सांसद संजय राउत तो 9 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्त्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने हिरासत में ले लिया है। आज सुबह साढ़े 7 बजे से ही उनके भांडुप स्थित बंगले मैत्री पर ईडी के 10 अफसर तलाशी और पूछताछ की कार्रवाई कर रहे थे। ईडी ने संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत के कमरों की तलाशी ली और परिवार वालों से पूछताछ की। जबकि एक टीम ने उनका दादर वाला फ़्लैट सील कर दिया। संजय राउत पर आरोप है कि उन्होंने यह फ़्लैट पात्रा चॉल जमीन घोटाले के पैसों से ख़रीदा।

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र 1034 करोड़ के पात्रा चॉल घोटाले में काफी समय से ईडी संजय राउत को पूछताछ के लिए बुला रही थी लेकिन आरोप है कि वो सहयोग नहीं कर रहे थे। ईडी 27 जुलाई को भी संजय राउत को बुलाया था लेकिन ले ईडी दफ्तर पेश नहीं हुए थे।

सुबह अपने घर पर ईडी अफसरों की टीम पहुँचने के बाद संजय राउत ने ताबड़तोड़ ट्विट कर कहा था कि मेरा किसी घोटाले से कोई लेना देना नहीं है। राउत ने लिखा कि उनका किसी घोटाले से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की शपथ लेकर कहा कि उनका किसी घोटाले में कोई इनवॉल्वमेंट नहीं है और बाला साहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। राउत ने कहा कि वे न शिवसेना छोड़ेंगे और चाहे मर जाएं लेकिन समर्पण नहीं करेंगे।

उधर ईडी के एक्शन पर महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि अगर संजय राउत ने कुछ गलत नहीं किया तो डर क्यों रहे हैं?

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!