आपको शोले फिल्म में वीरू का वो डायलॉग तो बखूबी याद होगा, बसंती! इन कुत्तों के सामने मच नाचना!’ लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में कुत्तों के सामने बसंती एक बार जो नाचने लगी तो फिर रुक न पाई और जमकर नाची।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की कुत्तों के सामने बीच सड़क जमकर नाच रही है, शोले फिल्म का वहीं फ़ेमस सॉंग बज रहा है और कुत्ते इस कौतुक को देख रहे हैं। लोग सोशल मीडिया में वायरल हो चुके इस वीडियो को देखकर खूब ठहाके लगा रहे हैं।
आईपीएस रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया है। अब बसंती बनकर जमकर नाची ये लड़की कौन है और कहां की है इसकी जानकारी न वीडियो देखकर पता चल रही है और न ही आपीएस रूपिन शर्मा ने ये डिस्क्लॉज किया है।
Less than a minute