Breaking News

उपनल कर्मचारियों ने किया धरना स्थगित, तीरथ सरकार ने ली राहत की सांस

TheNewsAdda

तीरथ सरकार के आश्वासन के बाद उपनल कर्मचारियों ने अपना धरना स्थगित कर दिया है. समान कार्य के लिए समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर करीब दो महीने से आंदोलन कर रहे उपनल कर्मचारियों के सामने आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा है. सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और वन मंत्री हरक सिंह रावत शनिवार रात्रि 9:30 बजे एकता विहार स्थित धरना स्थल पहुँचे और उपनल कर्मचारियों के साथ लंबी बातचीत की. दोनों मंत्रियों से ठोस आश्वासन मिलने के बाद आंदोलित उपनल कर्मचारियों ने अपना धरना स्थगित कर दिया है. सरकार की तरफ से 22 अप्रैल को होने वाली कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय लिए जाने के आश्वासन के बाद धरना स्थगित किया गया है.
सरकार ने आश्वासन दिया है कि किसी भी सूरत में उपनल कर्मचारियों को नहीं हटाया जाएगा.


TheNewsAdda
error: Content is protected !!