देहरादून: दो दिवसीय देवभूमि दौरे पर हरिद्वार पहुँचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले ही दिन विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए पार्टी नेताओं के जीत का मंत्र दिया है। जेपी नड्डा ने मैसेज दिया है कि अगले तीन महीनों में जनता के साथ संवाद में तेजी आनी चाहिए।.साथ ही सरकार विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकापर्ण का काम जल्द शुरू करे। नड्डा ने बैठकों में बीजेपी नेताओं को कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करने के साथ ही और अच्छा काम कैसे करें, इसे लेकर कई मंत्र दिए हैं।
उन्होंने पदाधिकारियों को शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर संवाद और प्रवास कार्यक्रम करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए डेढ़ माह का रिपोर्ट कार्ड पार्टी अध्यक्ष के सामने रखा है। सीएम ने कहा कि कोविड कॉल को देखते हुए पर्यटन गतिविधियों के ठप होने के मद्देनजर विभिन्न व्यावसायियों से जुड़े लोग, स्वास्थ्य कर्मी और स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए अलग-अलग आर्थिक पैकेज घोषित किए गए।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को संगठन द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश भर में प्रत्येक बूथ पर स्वास्थ्य स्वयं सेवक तैयार कर दिए गए हैं।
इससे पहले शुक्रवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हरिद्वार तक विभिन्न स्थानों पर बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का स्वागत किया। पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने प्रदेश और जिला संगठन समेत मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों के अलावा सांसद व विधायकों के साथ बैठक की है। शाम को प्रदेश मंत्रिमंडल व निकाय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नड्डा ने जनता के साथ अधिक संवाद स्थापित करने और प्रवास कार्यक्रमों में अधिक सक्रियता बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।