न्यूज़ 360

BIG BREAKING: Big Relief to DHAMI GOVT हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाई, धामी सरकार HC रोक हटवाने गई थी SLP लेकर SC, दो माह इंतजार के बाद बिना सुनवाई लौटी हाईकोर्ट तो मिली राहत, कांग्रेस भी पहुँची कोर्ट

Share now

सरकार, सभी पक्षकारों ने एक साथ रोक हटाने की मांग की।

कोर्ट ने कहा स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करिए

  • Sanitization के लिए उत्तराखण्ड एन्टी spitting एंड एन्टी लिटरिंग एक्ट 2016 के तहत सभी यात्रा रुट में आने वाले ज़िले, नगर निकाय और पंचायतें कार्यवाही करे।
  • फूल वालों से लेकर टूर ऑपरेटर तक सब व्यथित है- हाई कोर्ट
  • कोर्ट ने कहा कि केदारनाथ धाम में 800 यात्री, बदरीनाथ धाम में 1000 यात्री, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 यात्रियों को प्रतिदिन जाने की अनुमति होगी। यात्री किसी भी कुंड में स्नान नहीं कर सकेंगे।

नैनीताल: चारधाम यात्रा पर लगी रोक के चलते चौतरफा घिरती जा रही धामी सरकार को आखिरकार गुरुवार को नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। चीफ जस्टिस आरएस चौहान और जस्टिस आलोक कुमार वर्मा की बेंच ने सरकार के शपथपत्र पर सुनवाई करते बड़ी राहत दे दी।


ज्ञात हो कि हाईकोर्ट ने 28 जून को कोरोना संक्रमण के खतरे और राज्य सरकारी की आधी-अधूरी तैयारियों के चलते चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी थी जिसके बाद जुलाई में धामी सरकार चार हफ्ते की हाईकोर्ट स्टे के खिलाफ एसएलपी लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी। लेकिन जुलाई-अगस्त दो माह बीत जाने के बाद भी सरकारी वकील मामले की लिस्टिंग तक नहीं करा पाए।

MUST WATCH रोजी-रोटी पर सरकारी लापरवाही भारी? हाईकोर्ट की चारधाम यात्रा पर चार हफ्ते की रोक हटाने को सुप्रीम कोर्ट में आठ हफ्ते बाद भी मामला लिस्ट नहीं करा पाई धामी सरकार अब लौटकर फिर पहुँची HC

इधर स्थानीय कारोबारियों, तीर्थ-पुरोहितों और विपक्ष की घेराबंदी से धामी सरकार बैकफुट पर आ चुकी थी। लिहाजा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापिस लेकर दोबारा 10 सितंबर को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जहां उसे राहत मिल गई।

हाईकोर्ट में चारधाम यात्रा और सूबे की बदहाल स्वस्थ्य व्यवस्था को लेकर दाखिल कई याचिकाकर्ताओं में शुमार अधिवक्ता अभिजय नेगी ने हाईकोर्ट के फैसले पर कहा, ‘चारधाम यात्रा खोले जाने पर सभी पक्षकारों की सहमति है। अगर सरकार स्वास्थ्य ढांचे से सम्बंधित चाक-चौबन्ध तैयारियां पहले ही माननीय उच्च न्यायालय को अवगत करा देती तो यात्रा पर रोक की नौबत नही आती। उम्मीद करते हैं कि सरकार पुख्ता स्वास्थ्य व्यवस्था और सफाई व्यवस्था के साथ यात्रा को जारी रख पाएगी’

अभिजय नेगी, अधिवक्ता याचिकाकर्ता

MUST READ चारधाम यात्रा पर HC में आज सुनवाई: HC की चार हफ्ते की रोक खुलवाने SLP लेकर SC पहुँची धामी सरकार आठ हफ्ते बर्बाद कर बिना सुनवाई वापस लौटी, अब कांग्रेस भी पहुँची हाईकोर्ट


इस मामले में कांग्रेस ने भी हाईकोर्ट पहुंचकर सरकार को असहज कर दिया।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!