Uttarakhand Covid Update: उत्तराखंड में आज फिर कोरोना विस्फोट, 3295 नए पॉजीटिव, 4 मौत, जानें किस जिले में कितने केस आए

TheNewsAdda

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर में नए पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार लगातार जारी है। राज्य के स्वास्थ्य महकमे द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 3295 नए पॉजिटिव मिले और आज चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। चिंताजनक आंकड़ा यह है कि अब एक्टिव केस बढ़कर 18,196 हो गए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले 373,249 पर पहुंच गए हैं। कोरोना महामारी में अब तक 7444 मौतें हो चुकी हैं।

जिलों का कोविड मीटर
आज अगर जिलों की बात करें तो देहरादून में कोरोना के 987 केस आए हैं।
यूएसनगर में 568
नैनीताल में 546 केस
अल्मोड़ा में 111
बागेश्वर में 39
चमोली में 137
चंपावत में 45
हरिद्वार में 352
पौड़ी में 289
पिथौरागढ़ में 60
रूद्रप्रयाग में 53
टिहरी में 65
उत्तरकाशी में 43 नए मामले सामने आए।

आज राहत की खबर यह रही है कि कोरोना के 2067 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!