देहरादून: भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान उत्तराखंड के तत्वाधान में 18 अक्टूबर यानी सोमवार दोपहर 12 बड से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनता पार्क नजदीक तहसील चौक देहरादून में ‘राज्यात्मा की एकमात्र आवाज़ हिमाचल प्रदेश की तर्ज़ पर हो भू-क़ानून’ को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू होने जा रहा है।
भू अध्यादेश अभियान ने अब तक सभी मुख्यमंत्रियों को भू-क़ानून को लेकर लगातार ज्ञापन सौंपने के बाद लगभग दो-ढाई हज़ार किलोमीटर की यात्रा कर राज्य के प्रसिद्ध धामों सहित लोक देवी-देवताओं के श्रीचरणों में अर्ज़ी/ज्ञापन भी अर्पित किया है। सरकार ने अभियान की कई सालों से लगातार पहल व सम्पूर्ण राज्यवासियों के सोशल मीडिया के दबाव में एक समिति का गठन तो किया हैं।
पर भू अध्यादेश अभियान सहित राज्य के लोगों को लगता है कि कहीं यह एकमात्र चुनावी झुनझुना ना साबित हों जाए! इस क्रम में अभियान ने 18 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन अनशन को लेकर 23 सितंबर 2021 को प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहले ही चेताया था… अब 18 से अनशन की शुरूआत होने जा रही है।