
Kedarnath Dham: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान भोलेनाथ के धाम केदारनाथ के कपाट आज सुबह सात बजे पूरे विधि विधान के साथ दर्शन के लिए खुल गए हैं। देश और दुनिया के श्रद्धालु आज से यहां अगले छह महीने तक बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड के चारों धामों में हर साल सबसे ज़्यादा श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचते हैं और शुक्रवार को कपाट खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के साथ ही अखंड ज्योत के दर्शन कर रहे हैं।

आज कपाट खुलने के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी ने भी बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने सभी प्रदेशवासियों और देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखंड भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया।

केदारनाथ मंदिर के रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार और एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे सहित कई पदाधिकारियों की उपस्थिति में कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई। कपाट खुलने के अवसर पर दायित्वधारी करनाल अजय कोठियाल, कुसुम भट्ट और केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल भी उपस्थित थीं।
केदारनाथ धाम पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद केदारनाथ धाम में भी सुरक्षा के इंतज़ाम पहले से और पुख्ता किए गए हैं। राज्य की पुलिस के साथ ही केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के करीब एक हजार से अधिक जवान भी यात्रा के लिए तैनात किए गए हैं। धाम में पुलिस, आईटीबीपी के अलावा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ और होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी तैनात किया गया है। जबकि सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक 139 कैमरों से चौबीसों निगरानी रखी जा रही है।

पिछले साल के मुक़ाबले इस बार केदारनाथ धाम यात्रा के लिए ख़ास व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिर में दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था बनाई गई है ताकि अनावश्यक रूप से श्रद्धालुओं को लाइन में खड़ा होने की तकलीफ़ ना झेलनी पड़े। प्रशासन ने यात्रियों को एक घंटे के स्लॉट के हिसाब से बाबा केदार के दर्शन कराने की व्यवस्था की है। बाबा केदार के भक्तों के लिए लाइन में गर्म पानी की व्यवस्था भी होगी। इस बार प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक श्रद्धालु के दर्शन सुनिश्चित कराने पर ज़ोर दिया जाएगा। केदारनाथ मंदिर के 30 मीटर के दायरे में ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स के लिए वीडियोग्राफी प्रतिबंध की गई है।

प्रदेश सरकार ने बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी कराई।
