दिल्ली: केरल में कोरोना की दूसरी लहर फिर से तांडव मचाने लगी है। रविरार को राज्य में 13,956 कोरोना संक्रमित मिले और 81 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले 17 जुलाई को केरल में 16,148 और 16 जुलाई को 13,750 कोरोना के नए केस मिले थे। साफ़ है ऐसे समय जब देश के अधिकतर हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर थमती दिख रही तब केरल और पूर्वोत्तर के सात राज्यों में नए सिरे से दैनिक कोरोना केस बढ़ते दिख रहे हैं। कुछ भौतिक विज्ञानी इसे तीसरी लहर के ख़तरनाक संकेत भी क़रार दे रहे। लेकिन केरल सरकार ने इस सबसे उलट बक़रीद त्योहार के चलते कोविड संबंधी पाबंदियों में तीन दिन के लिए ढील दे दी है। वह भी तब जब पिछले हफ़्ते सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर यूपी सरकार को सांकेतिक कांवड़ यात्रा की इजाज़त देने पर फटकारा और मजबूरन योगी सरकार को बीते शनिवार कांवड़ यात्रा पर रोक लगाना पड़ी । लेकिन अब केरल सरकार द्वारा बक़रीद त्योहार पर तीन दिन की छूट पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Indian Medical Association-IMA ने केरल सरकार के फ़ैसले की कड़ी आलोचना की है। यहां तक कि आईएमए ने सरकार के फ़ैसले को कोर्ट में चुनौती देने की चेतावनी भी दे दी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा है कि अगर कांवड़ यात्रा ग़लत है तो बक़रीद पर पाबंदिया हटा देना भी सही नहीं। ख़ासकर तब जब केरल फ़िलहाल कोरोना के सबसे ज़्यादा संक्रमण वाले राज्यों में शुमार हो। सिघवी ने ट्विट कर कहा,’ केरल सरकार द्वारा बक़रीद समारोह के लिए तीन दिनों की छूट प्रदान करना निंदनीय है क्योंकि राज्य फ़िलहाल कोविड-19 के केन्द्रों में से एक है। अगर कांवड़ यात्रा ग़लत है, तो बक़रीद पर सार्वजनिक समारोह की छूट देना भी ग़लत है।’
जबकि आईएमए ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि ये देखकर दुख हुआ कि कोरोना केसों में बढ़ोतरी के बीच केरल की विजयन सरकार ने बक़रीद के धार्मिक समारोहों के बहाने राज्य में लॉकडाउन में ढील देने का आदेश जारी किया है। यह मेडिकल इमरजेंसी के मौजूदा हालात में अनुचित और ग़ैर-ज़रूरी है।
ज्ञात हो कि पिनराई विजयन सरकार ने शनिवार को कोविड पाबंदियों में छूट दी है जिसके तहत ए, बी और सी कैटेगरी यानी 5 फ़ीसदी से 15 फ़ीसदी संक्रमण दर वाले क्षेत्रों में 18,19 और 20 जुलाई को सुबह सात बजे से रात्रि आठ बजे तक बाज़ार खोलने की इजाज़त दे दी गई है। जबकि जी कैटेगरी यानी 15 फीसदी से अधिक संक्रमण दर वाले क्षेत्रों में मार्केट सिर्फ़ 19 जुलाई को खोलने की अनुमति दी गई है।