
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उत्तराखण्ड को बड़ी सौगात, श्रद्धालुओं के लिए सुगम होगी केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा
सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे का निर्माण उत्तराखंड की अर्थव्यस्था को देगा मजबूती
गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक रोपवे निर्माण पूरी दुनिया में रह रहे सिख श्रद्धालुओं हेतु मोदी सरकार की बड़ी सौगात
सोनप्रयाग – केदारनाथ और गोविंदघाट – हेमकुंड साहिब रोपवे तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के लिए वरदान साबित होंगे
रोपवे मार्ग से रोजगार के कई अवसर बनेंगे और पलायन भी कम होगा
नई दिल्ली : गढ़वाल सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 6811 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से दो रोपवे परियोजनाओं की सौगात दिए जाने की तारीफ़ करते हुए इसे देवभूमि उत्तराखंड की अर्थव्यस्था में मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
अनिल बलूनी ने बताया कि गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे मार्ग का निर्माण पूरी दुनिया में रह रहे सिख श्रद्धालुओं को मोदी सरकार की बड़ी सौगात है। इससे हर दिन लगभग 11 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे। 12.4 किमी लंबे इस रोपवे मार्ग का निर्माण ₹2,730.13 करोड़ रुपये की राशि से किया जाएगा। अभी गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक जाने के लिए लगभग 21 किमी की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई करनी पड़ती है लेकिन रोपवे के बन जाने से श्रद्धालु आसानी से हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे। इतना ही नहीं, इससे फूलों की घाटी आने वाले पर्यटकों को भी काफी सहूलियत होगी।
भाजपा सांसद ने कहा कि सोनप्रयाग से केदारनाथ तक जो रोपवे बनेगा, वह लगभग 13 किमी लंबा होगा जिस पर 4,081.28 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सोनप्रयाग से केदारनाथ तक की जो यात्रा 8-9 घंटे में पूरी होती थी, अब वह केवल 36 मिनट में पूरी होगी। ये परियोजना इतनी बड़ी है कि इस रोपवे से एक घंटे में लगभग 18,000 लोग एक तरफ यात्रा कर सकेंगे।
अनिल बलूनी ने कहा कि ये दोनों रोपवे परियोजनाएं तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि यह पर्यावरण के अनुकूल, सुगम, आरामदायक और तेज़ कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इससे न केवल यहाँ रोजगार के कई अवसर बनेंगे बल्कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को भी काफी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लास्ट माइल कनेक्टिविटी के उद्देश्यों को चरितार्थ करती हैं। ये योजनायें बताती हैं कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड के विकास के लिए कितने संवेदनशील रहते हैं। उनका देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है और वे सदैव यहाँ के लोगों की भलाई के लिए सोचते रहते हैं। बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड को इन दोनों रोपवे मार्गों की सौगात देने के लिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।