जानिए CM Dhami के किस करीबी मंत्री को प्रीतम सिंह ने कहा- सड़कछाप गुंडा

TheNewsAdda

Pritam Singh attacks Dhami Cabinet colleague Ganesh Joshi: धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सीएम धामी के खासमखास माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं। अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर हमला बोला है।

प्रीतम सिंह ने गणेश जोशी की तुलना सड़कछाप गुंडे से कर डाली है। प्रीतम ने कहा है कि गणेश जोशी राज्य सरकार में मंत्री जरूर हैं लेकिन उन्होंने जो कहा है उससे ऐसा लगता है कि मंत्री नहीं मानो कोई सड़कछाप गुंडा बोल रहा हो।


दरअसल हुआ यूं कि मंत्री गणेश जोशी में देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों की शहादत को लेकर विवादित बयान दे दिया था। गणेश जोशी ने कहा कि शहादत पर गांधी परिवार का एकाधिकार नहीं है। धामी सरकार में मंत्री जोशी ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या शहादत नहीं बल्कि हादसा थी।

जोशी ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के समापन में दिए शहादत संबंधी भाषण पर पूछे सवाल को लेकर जवाब दिया था।

अब पहले मंत्री गणेश जोशी ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत पर विवादित बयान दिया था,अब प्रीतम सिंह ने गणेश जोशी मंत्री को सड़कछाप गुंडा कहकर काउंटर किया है।

प्रीतम सिंह ने कहा कि जब सारी दुनिया इंदिरा और राजीव की शहादत को मानती है तब गणेश जोशी का ऐसा बयान उनका बौद्धिक स्तर दिखाता है और मंत्री नहीं बल्कि ऐसा लगता है कि ये बयान किसी सड़कछाप गुंडे ने दिया है।


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

02 Aug 2021 3.53 am

TheNewsAdda Exclusive देहरादून…

18 Dec 2021 10.21 am

TheNewsAddaदेहरादून: चर्चाएं…

21 Mar 2023 1.11 pm

TheNewsAddaUttarakhand News: पौड़ी…

error: Content is protected !!