
Dehradun: उत्तराखंड शासन द्वारा विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत को उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) का अतिरिक्त कार्यभार सौंप गया है। शुक्रवार को प्रोफेसर पंत ने उतराखंड अंतरिक्ष भवन मे यूसैक के निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने यूसैक के वैज्ञानिक, अधिकारियों और कार्मिकों के साथ बैठक कर ,यूसैक में चल रहे परियोजनाओं की जानकारी ली एवं समीक्षा की ।
प्रोफेसर पंत ने कहा कि शीघ्र ही राज्य मे एक स्टेट स्पेस मीट का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्य के विभिन्न रेखीय विभागों द्वारा अपनी विभिन्न कार्ययोजनों के सम्पादन मे किए जा रहे अंतरिक्ष प्रौधोगिकी के अनुप्रयोगों एवं विकसित भारत 2047 हेतु प्रस्तावित नई परियोजनाओं एवं नवीनतम विकास तथा भविष्य कि संभावनाओं पर मंथन किया जाएगा ।