देहरादून: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने उत्तराखंड में 14 व 15 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 अगस्त को चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत और देहरादून में अनेक स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। जबकि 15 अगस्त के दिन राज्य के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, 16 अगस्त को को कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, तो कहीं-कहीं तेज बौछार भी गिर सकती हैं। 17 अगस्त को कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 17 अगस्त के बाद भी बारिश के हालात में खास बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है।
देहरादून में शुक्रवार को भी दिनभर अलग-अलग स्थानों पर सुबह से लेकर दोपहर बाद तक जमकर बारिश हुई। शनिवार को देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने का अनुमान जताया गया है।